राजस्थान में कृषि प्रश्नोत्तरी (Rajasthan Agriculture GK Questions)– राजस्थान में कृषि के वस्तुनिष्ठ प्रश्न एग्जाम पैटर्न के हिसाब से दिये गये है। इसमें से कई प्रश्न पिछले कई परीक्षाओं में पूछे भी जा चुके हैं और आने वाले एग्जामों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह सभी कृषि संबंधी प्रश्न आपके लिये मददगार साबित होगें। आइये देखते है आप राजस्थान में कृषि संबंधी प्रश्नों का कितना सही उत्तर दे पाते है?
1. बेर एवं खजूर अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित है?
2. केंद्रीय कृषि फार्म, सूरतगढ़ अगस्त, 1956 में किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया?
3. राजस्थान में बंजर एवं व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में हैं?
4. राजस्थान के किन जिलों में सर्वाधिक गेहूं पैदा होता है?
5. राजस्थान का अन्न भंडार कौन-सा जिला है?
6. माही, सुगंधा किसकी सर्वोत्तम उत्पादन वाली किस्म है?
7. राजस्थान में सर्वाधिक मक्का उत्पादन वाला जिला कौन-सा है?
8. चैती (दमश्क) गुलाब की खेती राजस्थान के किस क्षेत्र में की जाती है?
9. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
10. लवणीय परती भूमि का सबसे अधिक क्षेत्र किस जिले में है?
11. उपलब्ध क्षेत्र के प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक व्यर्थ पठारी क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है?
12. राजस्थान में प्रमुख गन्ना उत्पादक जिले कौन से है?
13. काजरी का एक क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र राजस्थान के बाहर कहां स्थापित है?
14. ‘पीले सोने’ के नाम से प्रसिद्ध जोजोबा (होहोबा) फसल का वैज्ञानिक नाम क्या है?
15. होहोबा (जोजोबा) क्या है?
आपका रिजल्ट
आपने में से जवाब सही दिए है।