रैयतवाड़ी व्यवस्था किसने लागू की?

(A) डेविड रिकार्डो
(B) अलेक्जेण्डर रीड
(C) A व B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

asked-questions
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

Answer : लॉर्ड हार्डींग्ज (Lord Hardinge)

रैयतवाड़ी व्यवस्था टॉमस मुनरो और कैपटन एलेक्जेण्डर रीड ने लागू की। इस व्यवस्था में प्रत्येक पंजीकृत भूमिदार भूमि का स्वामी होता था, जो सरकार को लगान देने के लिए उत्तरदायी होता था। भूमिदार के पास भूमि को रखने व बेचने का अधिकार होता था। इस व्यवस्था के अन्तर्गत सरकार का रैयत से सीधा सम्पर्क होता था। इसके मद्रास तथा बम्बई (वर्तमान मुम्बई) एवं असम के अधिकांश भागों में लागू किया गया। इस भूमि कर व्यवस्था को पहली बार वर्ष 1792 में मद्रास के बरामहल जिले में लागू किया गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Raiyatwadi Vyavastha Kisne Lagoo Ki