Railway GK Test in Hindi : रेलवे विभाग की नई रेलवे भर्ती परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिए Railway GK के अलावा General Knowledge और Current Affairs में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां रेलवे सामान्य ज्ञान पर आधारित 20 सवालों की Railway GK क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।
1. राजस्थान रेलवे क्षेत्रों में से किस के अंतर्गत है?
2. कौन स्वतंत्र भारत का पहला रेल मंत्री थे?
3. भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?
4. कौन सी ट्रेन 1853 में बोरीबंदर से ठाणे के बीच चलायी गयी?
5 भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है?
6. पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय कहाँ है?
7. प्रथम भूमिगत रेलवे (मेट्रो रेलवे) किस वर्ष में शुरू हुआ?
8. शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत किस वर्ष में हुई?
9. उत्तर-पूर्वी सीमावर्ती रेलवे (एनईएफआर) की स्थापना कब हुई थी?
10. भारत में किस गवर्नर-जनरल के शासन की रेलवे लाइनें स्थापित किया थीं?
11. उत्तर-पूर्व फ्रंटियर रेलवे (एनईएफआर) के मुख्यालय कहाँ स्थित है?
12. किन शहरों में, पहली उप-मार्ग वाली ट्रेन शुरू हुई थी?
13. भारतीय रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट स्थित हैं?
14. मेट्रो रेलवे भारतीय राज्यों में से किस में कार्यरत हैं?
15. भारतीय रेल का पहिया और धुरा संयंत्र कहाँ स्थित है?
16. भारतीय रेल जो सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में सबसे बड़ा है, कितने क्षेत्रों में विभाजित है?
17. महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के अलावा, कौन चौथा राज्य है जो कोनाकन रेलवे परियोजना का हिस्सा है?
18. भारत के रेलवे क्षेत्र में से कौन सा मुख्यालय मध्य समुद्र के स्तर से सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है?
19. कौन सा राज्य मेट्रो रेलवे के लिए कार्य कर रहा है?
20. कौन सा रेलमार्ग सबसे बड़ा क्षेत्र है?
आपका रिजल्ट
आपने में से जवाब सही दिए है।