1. रेल की पटरियों के बीच जोड़ों पर जगह क्यों छोड़ दी जाती है?
तापक्रम बढ़ने से वस्तु आयतन में बढ़ती है व तापक्रम घटने से आयतन में घटती है। ग्रीष्म काल में तापक्रम बढ़ने से रेल की पटरियां भी आयतन में फैलती है। उनके बीच में जगह छोड़ देने से वे आयतन में फैल व सिकुड़ सकती हैं। यदि बीच में जगह ना छोड़ी जाएं तो पटरियां फैलने के कारण टेढ़ी-मेढ़ी हो सकती है।
2. खतरे का सिग्नल लाल क्यों होता है?
लाल रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक होती है। अत: लाल रंग की प्रकीर्णन बहुत कम होता है। फलस्वरूप वायुमंडल में धुंध अथवा कोहरा होने पर भी लाल रंग का सिग्नल बहुत दूर से दिखाई पड़ता है।
3. नदी की अपेक्षा समुद्र के पानी में तैरना आसान क्यों होता है?
नदी के पानी का घनत्व समुद्र के पानी के घनत्व की अपेक्षा कम होता है, जिसके कारण नदी के पानी में तैरने पर कम उछाल का अनुभव होता है। जबकि समुद्र के पानी का घनत्व अधिक होने के कारण अधिक उछाल का अनुभव होता है व व्यक्ति सुगमता से तैर सकता है।
4. पानी में डूबे व्यक्ति की लाश कुछ समय बाद पानी के ऊपर तैरने लगती है, क्यों?
कोई व्यक्ति अपने शरीर के भार के कारण पानी में डूब जाता है। कुछ समय बाद शरीर के भीतर तंतुओं में पानी भर जाने से लाश फूल जाती है और उसका आयतन बढ़ जाता है, जब उसके द्वारा हटाए गये पानी का आयतन अधिक होता है और इस प्रकार हटाये गये पानी का भार जब उस शरीर के भार से अधिक हो जाता है, तो ऊपर की ओर पानी का उछाल बढ़ जाता है, जिससे लाश पानी की सतह पर आकर तैरने लगती है।