रेडियो सक्रियता का आविष्कार किसने किया था?

(A) मैक्स प्लैंक (Max Planck)
(B) जेम्स क्लर्क मैक्सवेल (James Clerk Maxwell)
(C) हेनरी बेकुरल (Henri Becquerel)
(D) हीनरिच हर्ट्ज (Heinrich Hertz)

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : हेनरी बेकुरल (Henri Becquerel)

Explanation : रेडियो सक्रियता का आविष्कार हेनरी बेकुरल (Henri Becquerel) ने किया था। प्रकृति में पाये जाने वाले वे तत्व जो स्वत: विखंडित होकर कुछ अदृश्य किरणों का उत्सर्जन करते रहते हैं, रेडियोक्रिट तत्व कहलाते हैं। तथा यह घटना रेडियोसक्रियता कहलाती है। 1896 में फ्रांस के वैज्ञानिक हेनरी बेकरल ने सर्वप्रथम रेडियोसक्रियता का पता लगाया था।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Radio Sakriyata Ka Avishkar Kisne Kiya Tha