पाइरहिलियोमीटर किसे नापने के लिये किया जाता है?

(A) सन स्पॉट को
(B) सोलर रेडिएशन को
(C) हवा ताप को
(D) पौधों के ताप को

Question Asked : [UPPSC प्रारंभिक परीक्षा 10-05-2015 पुर्नपरीक्षा]

Answer : सोलर रेडिएशन को

पाइरहिलियोमीटर सोलर रेडिएशन को नापने के लिये किया जाता है। पाइरहिलियोमीटर (Pyrheliometer) एक यंत्र है जो सामान्य आपतन (incidence) पर प्रत्यक्ष रूप से सौर विकिरण के घटकों को मापता है। ट्रेकिंग यंत्र की सहायता से इसका लक्ष्य सदैव सूर्य की ओर होता है जो लगातार सूर्य का अनुसरण करता है। यह यंत्र 280 से 3000 एनएम बैंड में तरंग-दैर्ध्य के प्रति संवेदनशील होता है।
Tags : अविष्कार तथा अविष्कारक भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pyrheliometer Kise Napne Ke Liye Kiya Jata Hai