पूर्व हड़प्पा सभ्यता के व्यापक अवशेष कहां पाए गए?

(A) हनुमानगढ़
(B) गंगानगर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर

yudh

Answer : हनुमानगढ़

Explanation : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पूर्व हड़प्पा सभ्यता के व्यापक अवशेष पाये गये हैं। कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का एक ऐतिहासिक स्थान है। यहां हड़प्पा सभ्यता के बहुत दिलचस्प और महत्वपूर्ण अवशेष मिले हैं। कालीबंगा एक छोटा नगर था। यहां एक दुर्ग मिला है। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित कालीबंगा स्थान पर उखन्न द्वारा (1961 ई. के मध्य किए गए) 26 फिट ऊँची पश्चिमी थेड़ी (टीले) से प्राप्त अवशेषों से विदित होता है कि लगभग 4500 वर्ष पूर्व यहाँ सरस्वती नदी के किनारे हड़प्पा कालीन सभ्यता फल-फूल रही थी। कालीबंगा हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा के निकट स्थित है। यह स्थान प्राचीन काल की नदी सरस्वती (जो कालांतर में सूख कर लुप्त हो गई थी) के तट पर स्थित था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Purv Hadappa Sabhyata Ke Vyapak Avashesh Kahan Paye Gaye