पुरानी किताबों का कागज भूरा किस कारण होता है?

(A) लगातार उपयोग से
(B) संवातन की कमी से
(C) धूल जम जाने से
(D) सेलुलोज के ऑक्सीकरण से

Question Asked : SSC Multi Tasking Staff Exam 23-02-2014 IInd Sitting

Answer : सेलुलोज के ऑक्सीकरण से

Explanation : पुरानी किताबों का कागज भूरा सेलुलोज के ऑक्सीकरण से कारण होता है। फॉक्सिंग (Foxing) एक शब्द है जो विन्टेज पेपर दस्तावेजों (Vintage Paper Documents) जैसे – किताबों, पोस्टेज, स्टाम्पों, प्रमाणपत्रों आदि पर उम्र से संबंधित धब्बा तथा भुरी दृश्य को वर्णित करता है। सेलुलोज (Cellulose) का स्थानीय त्वरित ऑक्सीकारक का सीमित रहना या लोहा, तांबा इत्यादि के ऑक्सीकारक का निश्चित कागजों पर प्रभाव इसी का परिणाम होता है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​रसायन विज्ञान Chemistry GK से संबंधित ठोस, द्रव, गैस एवं गैस के नियम, रासायनिक संकेत, सूत्र तथा समीकरण, रासायनिक अभिक्रियाएं, रासायनिक गतिकी, तत्वों का अध्ययन, अक्रिय गैस, धातु एवं अधातु के प्रमुख यौगिक, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान तथा विज्ञान की प्रमुख शाखाएं आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Purani Kitabon Ka Kaagaz Bhura Kis Karan Hota Hai