पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है?

(A) सियाल
(B) सीमा
(C) निफे
(D) कोई विकल्प नहीं है

Question Asked : [SSC ऑनलाइन CHSL (T-I) 4 मार्च, 2018 (I-पाली)]

Answer : निफे

सीमा (SIMA) की परत के नीचे पृथ्वी की तीसरी तथा अंतिम परत पाई जाती है, इसे निफे (Nife) कहते हैं क्योंकि इसकी रचना निकेल (Nickel) तथा फेरियम (Ferrium) से मिलकर हुई है। इस प्रकार यह परत कठोर धातुओं की बनी है, जिस कारण इसका घनत्व अधिक (11) है। इसका नामकरण निकेल के प्रथम दो अक्षर (ni) तथा फेरियम के प्रथम दो अक्षर (fe) को लेकर 'निफे' किया गया है। फेरियम लोहे का ही रूप होता है। इस प्रकार पृथ्वी के अंतरतम (कोर) में लोहे की उपस्थिति से यह पता चलता है कि पृथ्वी में एक चुंबकीय शक्ति है। इससे पृथ्वी की स्थिरता भी प्रभावित होती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prithvi Ke Kis Bhag Mein Nikel Aur Lohe Ki Pradhanta Hai