प्रेशर कुकर के अंदर का उच्चतम ताप किस पर निर्भर करेगा?

(A) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं उस पर रखे गये वजन पर
(B) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(C) ऊपर के छेद पर रखे गये वजन एवं पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(D) ऊपर के छेद के क्षेत्रफल पर

Question Asked : UPPSC 1995

Answer : ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं उस पर रखे गये वजन पर

Explanation : प्रेशर कुकर के अंदर का उच्चतम ताप ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं उस पर रखे गये वजन पर निर्भर करेगा। प्रेशर कुकर के अंदर का उच्चतम ताप ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं उस पर रखे गये वजन पर निर्भर करेगा। प्रेशर कुकर में वायुमंडलीय दाब से अधिक दाब उत्पन्न करके खाना बनाने की होती है। अधिक दाब होने के कारण कुकर में जल 100°C से भी अधिक ताप एक गर्म किया जा सकता है। क्योंकि अधिक दाब पर जल का क्वथनांक अधिक होता है। प्रेशर कुकर के अंदर उच्चतम तापमान ऊपर के छेद के क्षेत्रफल एवं उस पर रखे गए वजन पर निर्भर करता है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pressure Cooker Ke Andar Ka Ucchatam Tap Kis Par Nirbhar Karega