प्रेमचंद की अंतिम कहानी कौन सी है?

(A) ईदगाह
(B) कफन
(C) ठाकुर का कुआँ
(D) बड़े घर की बेटी

Answer : कफन

Explanation : प्रेमचंद की अंतिम कहानी कफन है जो सन 1936 में लिखी गयी थी। यही वर्ष प्रेमचंद की मृत्यु का भी समय है। 'ईदगाह' 'बड़े घर की बेटी' भी 1936 के पहले लिखी गयी थी। प्रेमचंद का गोदान अंतिम पूर्ण उपन्यास तथा मंगलसूत्र अंतिम अपूर्ण उपन्यास माना जाता है। प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी जिले के लमही गाँव में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम आनंदी देवी तथा पिता का नाम मुंशी अजायबराय था जो लमही में डाकमुंशी थे। उनका वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। प्रेमचंद की आरंभिक शिक्षा फ़ारसी में हुई। प्रेमचंद के कहानी संग्रह में राजा हरदौल, रानी सारन्धा, मर्यादा की वेदी, पाप का अग्निकुण्ड, जुगुनू की चमक, धोखा, अमावस्या की रात्रि, ममता, पछतावा, प्रेमपूर्णिमा, प्रेम-पचीसी, प्रेम-प्रतिमा, प्रेम-द्वादशी, मानसरोवर आदि है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Premchand Ki Antim Kahani Kaun Si Hai