प्रवासी भारतीय दिवस क्यों मनाया जाता है?

महात्‍मा गांधी 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से स्‍वदेश वापस लौटे थे। महात्‍मा गांधी को सबसे बड़ा प्रवासी माना जाता है जिन्‍होंने न सिर्फ भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम का नेतृत्‍व किया बल्‍कि भारतीयों के जीवन को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया। इसलिए 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय द‍िवस (Pravasi Bhartiya Divas) मनाया जाता है। 15वें प्रवासी भारतीय द‍िवस 2019 (Pravasi Bhartiya Divas) का आयोजन 21-23 जनवरी, 2019 के बीच वाराणसी (Varanasi) में किया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जुगनुथ भारतीय द‍िवस सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे। नॉर्वे की संसद के सदस्य हिमांशु गुलाटी विशेष अतिथि और न्यूजीलैंड की संसद के सदस्य कंवलजीत सिंह बक्शी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस में विशिष्ट अतिथि बनाया गया था। प्रवासी भारतीय दिवस 2019 का विषय (Theme) “नव भारत निर्माण में भारतीय डायस्पोरा की भूमिका” है।

प्रवासी भारतीय दिवस का उद्देश्‍य
– अप्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच, भावना की अभिव्यक्ति, देशवासियों के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना
– विश्व के सभी देशों में अप्रवासी भारतीयों का नेटवर्क बनाना
– युवा पीढ़ी को अप्रवासियों से जोड़ना
– विदेशों में रह रहे भारतीय श्रमजीवियों की कठिनाइयां जानना त‍था उन्हें दूर करने की कोश‍िश करना
– भारत के प्रति अनिवासियों को आकर्षित करना
– निवेश के अवसर को बढ़ाना

Useful for Exams : Central and State Government Exams
prime-minister
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : pravasi bharatiya divas kyon manaya jata hai