प्रतिरोध की एस आई या अंतर्राष्ट्रीय मानक इकाई क्या है?

(A) ओम
(B) फैराडे
(C) हेनरी
(D) वेबर

Answer : ओम

Explanation : प्रतिरोध की एस आई इकाई ओम या वोल्ट प्रति एम्पीयर है। 1 ओम का इस प्रकार परिभाषित किया जाता है। कि जब एक नियत वोल्ट विभवान्तर को चालक के दोनों सिरों पर आरोपित किया जाता है तो यह चालक में 1 एम्पीयर की धारा उत्पन्न करता है।
अथवा — ओम किसी चालक के परिपथ में एक वोल्ट द्वारा एक एम्पीयर की धारा उत्पन्न करता है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pratirodh Ki Si Ya Antarrashtriya Manak Ikai Kya Hai