प्रथम बौद्ध महासभा कहाँ आयोजित हुई थी?

(A) राजगृह
(B) अमरावती
(C) कनगनहल्ली
(D) पाटलिपुत्र

Answer : राजगृह

Explanation : प्रथम बौद्ध महासभा राजगृह (सप्तकर्णी गुफा) में 483 ई. में अजातशत्रु के शासनकाल में हुई थी। यह संगीति सप्तपर्णी गुफा, क्षत्रिय गुफा, पिप्पल पर्वत या गृधकूट में हुई थी। इस संगीति की अध्यक्षता महाकाश्यप ने की थी। इसकी अध्यक्षता महाकस्यप ने की थी। इसमें 500 से 300 भिक्षुओं ने भाग लिया था। इसमें सुत्तपिटक एवं विनयपिटक का संकलन किया गया। सुत्तपिटक में बौद्ध भिक्षुओं के आचार-विचार के नियम हैं। बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध थे, जिनका जन्म लुम्बिनी (कपिलवस्तु, नेपाल) में 563 ई. पूर्व में हुआ था। इनका महापरिनिर्वाण 483 ई. पूर्व में कुशीनगर हुआ था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pratham Baudh Mahasabha Kahan Aayojit Hui Thi