भारतीय दलहन अनुसंधान – कानपुर, उत्तर प्रदेश्
स्थापना वर्ष – 1983
इस अनुसंधान संस्थान की स्थापना ICAR के द्वारा की गयी। इसके परियोजना समन्वयक का मुख्यालय नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में बनाया गया । वर्ष 1977 में इसको परियोजना निदेशालय (दलहन) के रूप में पुनर्गठित किया गया और इसका मुख्यालय कानपुर स्थित है।
जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न UPSC IAS, CDS, NDA, CAPFs, SSC CGL, CHSL (10+2), रेलवे द्वारा टेक्निकल एवं नन टेक्निकल परीक्षाएं, राज्य लोकसेवा आयोग [UPPSC, BPSC, RAS (PSC), MPPSC आदि] द्वारा आयोजित तथा राज्य स्तरीय (UPSSC, BSSC, DSSSB आदि) परीक्षाएं, अर्द्धसैनिक बलों में कांस्टेबल एवं एस.आई. भर्ती परीक्षा, दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा, भारतीय डाक विभाग परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षक योग्यता परीक्षा आदि मं भर्ती के लिए आयेाजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।
....अगला सवाल पढ़े