प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध में कौन विजयी हुआ?

Who emerged victorious in the first Anglo Mysore War (1767-69)

(A) angrej/अंग्रेज
(B) Haider Ali/हैदर अली
(C) Maratha/मराठा
(D) Nizam of Hyderabad/हैदराबाद का निजाम

Question Asked : UPPCS (Mains) Paper GS, 2015

Answer : हैदर अली

Explanation : प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध में हैदर अली विजयी हुआ था। प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1767-69 ई.) में हैदर अली )Haider Ali) ने अंग्रेजी सेना को परास्त कर दिया था। इसमें अंग्रेजी सेना का नेतृत्व सर जनरल स्मिथ कर रहा था। इस युद्ध में पहले तो अंग्रेजों को चनामा और त्रिनोमली नामक दो स्थानों पर सफलता मिली परन्तु बाद में हैदर ने अंग्रेजों को चारो ओर से घेर लिया। इस युद्ध में अंग्रेजों की बहुत क्षति हुयी। अंत में 4 अप्रैल, 1769 को अंग्रेजों ने हैदर अली से मद्रास की संधि कर ली।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pratham Angle Mysore Yudh Mein Kaun Vijayi Hua