प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीव से परिचित कराने की सर्वोत्तम शैक्षणिक विधि क्या है?

(A) वन्यजीव अभ्यारण्य का भ्रमण
(B) व्याख्यान के लिए विशेषज्ञ को आमंत्रित करना
(C) पाठ्यपुस्तक का पठन एवं चर्चा
(D) विषयवस्तु पर डाक्यूमेन्टरी फिल्म दिखाना

Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

Answer : वन्यजीव अभ्यारण्य का भ्रमण

Explanation : प्राकृतिक वनस्प​ति और वन्यजीव विषयवस्तु से छात्रों को परिचित कराने के लिए सर्वोत्तम शैक्षणिक विधि 'वन्य जीव अभ्यारण्य का भ्रमण' हैं, अर्थात् 'आंखों देखी सच, कानों सुनी झूंठ, वाला कथन भ्रमण से पूरा होता है, जिससे छात्र पूरा ज्ञान प्राप्त करते हैं, हिमाचल प्रदेश में 2 राष्ट्रीय पार्क तथा 32 वन्य जीव अभ्यारण्य हैं, जहां काफी संख्या में छात्र भ्रमण हेतु प्रतिवर्ष आते हैं, जहां से वन्य जीव अध्ययन हेतु अच्छा ज्ञान लेते हैं।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prakrtik Vanspati Aur Vany Jeev Se Parichit Karane Ki Sarvottam Shaikshanik Vidhi Kya Hai