प्रदूषण में सूचकांक SPM का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Solid Pollution Matter
(B) Suspended Particulate Matter
(C) Soluble Particle Method
(D) Surrounding Pollution Matter

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : Suspended Particulate Matter

Explanation : प्रदूषण में सूचकांक SPM का पूर्ण रूप Suspended Particulate Matter है। वायुमंडलीय अभिकणीय पदार्थ (Atmo-spheric particulate matter) पृथ्वी के वायुमंडल में उपस्थित ठोस या तरल पदार्थ के छोटे टुकड़ों को कहा जाता है। अभिकरण वायुमंडल में वायुमंडलीय प्रश्लिष (Aero-sol) के रूप में निलम्बित अवस्था में पाये जाते हैं। इसीलिये प्रदूषण सूचकांक SPM का पूर्ण रूप Suspended Particulate Matter (सस्पेन्ड पर्टीकुलेट मैटर-SPM) है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Pradushan Mein Suchkank Spm Ka Purn Roop Kya Hai