प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का था?

(A) वृत्ताकार
(B) अर्धचंद्राकार
(C) त्रिभुजाकार
(D) आयताकार

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]

Answer : अर्धचंद्राकार

प्राचीन श्रावस्ती राम के पुत्र लव की राजधानी थी। सहेत-महेत के खंडहरों से जान पड़ता है कि इस नगर का आकार अर्धचंद्राकार था। गौतम बुद्ध के समय यह कोशल नरेश प्रसेनजित की राजधानी थी। बुद्ध के जीवन से संबंधित अनेक स्थलों के खंडहर यहां उत्खनन द्वारा प्रकाश में लाये गये है। यहीं पर अनाथपिंडक का जेतवन बिहार भी है। बुद्ध से संबंधित गंछकुटी और कोशंब कुटी नामक दो बिहार भी है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prachin Shravasti Ka Nagar Vinyas Kis Akriti Ka Tha