प्रभावी मांग किस पर निर्भर करती है?

(A) पूंजी निर्गत अनुपात
(B) निर्गत पूंजी अनुपात
(C) कुल व्यय
(D) आपूर्ति मूल्य

Question Asked : SSC CHSL Data Entry Operator & LDC, 2008

Answer : आपूर्ति मूल्य

प्रभावी मांग आपूर्ति मूल्य पर निर्भर करती है। प्रभावी मांग वास्तविक मांग है, जो की क्रयशक्ति क्षमता द्वारा उत्पन्न मांग और खरीद की इच्छा शक्ति अर्थात् मूल्य प्रभाव के द्वारा उत्पादन की मांग से समर्थित है। उत्पाद के मूल्य में कमी होने की स्थिति में लोग ज्यादा खरीदारी करते है लेकिन यदि मूल्य बढ़ जाता है तो उत्पादन की मांग गिर जाती है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prabhavi Mang