पोस्टर का ABC क्या होता है?

(A) अट्रैक्टिव, ब्रीफ, क्लियर
(B) अटेंशन, ब्रीफ, क्लेयरटी
(C) अट्रैक्टिव, बोल्ड, क्लियर
(D) अट्रैक्टिव, बोल्ड, कलरफुल

Answer : ओपेक प्रोजेक्टर

Explanation : पोस्टर का ABC का विस्तारित रूप Attractive Brief Clear है। जब बड़े कागज पर कुछ चित्र बनाकर किसी समस्या पर जनता का ध्यान आकर्षित किया जाता है, तो उसे पोस्टर कहते है। इसके आकार की कोई सीमा नहीं होती है। क्योंकि यह आवश्यक नहीं है कि हर व्यक्ति एक ही समय में पोस्टर देखे। इसका प्रचलन इसलिए अधिक है क्योंकि यह एक झलक में अपना संदेश दे देता है। पोस्टर को देखने वाले व्यक्तियों पर स्थायी प्रभाव पड़ता है। इनका प्रयोग अभियान, मेला, प्रदर्शनी आदि के समय अधिक होता है। किसी कार्यक्रम के पूर्ण प्रचार हेतु भी पोस्टार लगाये जाते जाते है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Poster Ka Abc Kya Hota Hai