पीएम श्री स्कूल योजना (PM Shri School Yojna) : प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया योजना विद्यालयी शिक्षा प्रणाली का प्रोन्नयन कर विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 5 सितंबर, 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर की थी। पीएम श्री (PM SHR-Pradhan Mantri School for Rising India) योजना के तहत् केंद्र/राज्य/केंद्रशासित क्षेत्र/स्थानीय निकाय की सरकारों द्वारा संचालित चुनींदा स्कूलों का राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित करते हुए विकास कर इन्हें मॉडल स्कूलों की तरह विकसित किया जाएगा। इस योजना का संकेत केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने जून 2022 में गांधीनगर में राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में दिया था तथा इसे शुरू करने की घोषणा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 5 सितंबर, 2022 को की थी। योजना की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके तहत् पूरे भारत में 14,500 स्कूलों का अपग्रेडेशन कर इन्हें मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। इन स्कूलों में पढ़ाई का तरीका आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र होगा। नवीनतम प्रौद्योगिकी, स्मार्ट क्लास रूप, खेल व आधुनिक सुविधाओं पर ध्यान इनमें दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा क्षेत्र में आ रहे परिवर्तनों को देखते हुए पीएम श्री स्कूल लाखों विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे।
बता दे कि केंद्र प्रायोजित यह योजना मौजूदा स्कूलों को ही मजबूत करेगी। इन स्कूलों का चयन केंद्र, राज्य, केंद्रशासित प्रदेश व स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूलों में से ही किया जाएगा। पीएम श्री स्कूलों पर आने वाला खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। हालाँकि, राज्य सरकार पर निगरानी की जिम्मेदारी होगी।
–पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला और समग्र तरीका होगा।
–इनमें खोज उन्मुख और सीखने को केन्द्र में रखकर शिक्षा प्रदान करने के तरीके पर जोर रहेगा।
–इसके केंद्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, स्मार्ट कक्षाएं, खेल समेत आधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा।
–अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी, ताकि स्टूडेंट्स किताबी ज्ञान के अलावा प्रैक्टिल से सीख सकें।
–प्री-प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों में खेल पर फोकस किया जाएगा, ताकि उनमें शारीरिक विकास भी हो सके।