पीछे की ओर उड़ने वाला एकमात्र पक्षी कौन सा है?

(A) हमिंगबर्ड (Hummingbird)
(B) कीवी (Kiwi)
(C) अल्बाट्रोस (Albatross)
(D) बाज (Eagle)

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : हमिंगबर्ड (Hummingbird)

Explanation : पीछे की ओर उड़ने वाला एकमात्र पक्षी हमिंगबर्ड है। हमिंगबर्ड (गुंजन पक्षी) सबसे छोटे पक्षियों का एक कुल है जिसे ट्रोकिलिडी कहते हैं। इस वंश की अधिकांश पक्षियों की माप 7.5 – 13 सेंटीमीटर की होती है। इसमें सबसे छोटी पक्षी की माप 5 सेंटीमीटर भार 2.5 ग्राम से कम होती है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Piche Ki Or Udne Wala Ekmatra Pakshi Kaun Sa Hai