भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी | Physics GK Quiz Questions in Hindi

Physics GK Quiz in Hindi : भौतिक विज्ञान यानि फिजिक्स में अपनी प्रतियोगी परीक्षा के हिसाब से की गई तैयारी को यहां दिये भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी (Physics General Knowledge) के 20 सवालों से परखें। इससे आप जांच पायेगें कि आप Physics GK में कितने तैयार है।


1. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर क्यों फट जाता है?

  • (A) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है।
  • (B) वायुदाब बढ़ जाता है।
  • (C) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है।
  • (D) वायुदाब घट जाता है।

2. सूर्य में निंरतर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है?

  • (A) नाभिकीय संलयन
  • (B) नाभिकीय ऊर्जा
  • (C) यांत्रिक ऊर्जा
  • (D) विखंडन ऊर्जा

3. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती हैं?

  • (A) गतिज ऊर्जा
  • (B) स्थितिज ऊर्जा
  • (C) यांत्रिक ऊर्जा
  • (D) संचित ऊर्जा

4. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है?

  • (A) साइकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी।
  • (B) वह झुकता है ताकि गुरुत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा।
  • (C) वह झुकता है, ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाव डाला जा सके।
  • (D) वह झुकता है, ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सकें।

5. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है?

  • (A) अपकेन्द्री बल
  • (B) अभिकेन्द्री बल
  • (C) उपकेन्द्री बल
  • (D) बाह्रय बल

6. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार अधिक क्यों मालूम पड़ता है?

  • (A) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
  • (B) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
  • (C) समान वेग से नीचे आ रही हो
  • (D) समान वेग से ऊपर जा रही हो

7. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?

  • (A) 1/5
  • (B) 1/4
  • (C) 1/6
  • (D) 1/8

8. लोलक घड़िया गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है?

  • (A) गर्मियों के दिन लंबे होने के कारण
  • (B) कुंडली में घर्षण के कारण
  • (C) लोलक की लंबाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है।
  • (D) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है।

9. पार्श्व​ विकृति तथा अनुदैर्घ्य विकृति के अनुपात को क्या कहते हैं?

  • (A) प्वासो अनुपात
  • (B) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक
  • (C) दृढ़ता गुणांक
  • (D) यंग प्रत्यास्थता गुणांक

10. वर्षा की बूंद गोलाकार क्यों होती है?

  • (A) सतही तनाव के कारण
  • (B) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
  • (C) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
  • (D) वर्षा जल की श्यानता के कारण

11. तेल दीप की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठता है?

  • (A) दाब अंतर
  • (B) कोशिका क्रिया
  • (C) तेल की निम्न श्यानता
  • (D) गुरुत्वीय बल

12. श्यानता की इकाई क्या है?

  • (A) प्वाइज
  • (B) पास्कल
  • (C) प्वाइजुली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

13. उत्प्लावकता का नियम का प्रतिपादन किसने किया था?

  • (A) आर्किमिडीज
  • (B) न्यूटन
  • (C) लुई पाश्चर
  • (D) इनमें से सभी

14. वैज्ञानिक आर्कमिडीज किस देश से थे?

  • (A) ब्रिटेन से
  • (B) जर्मनी से
  • (C) सयुक्त राज्य अमीरात से
  • (D) ग्रीस से

15. ध्वनि तरंगे कैसी होती हैं?

  • (A) लंबवत
  • (B) तिर्यक (तिरछी)
  • (C) आंशिक लंबवत्, आंशिक तिर्यक
  • (D) कभी-कभी लंबवत्, कभी-कभी तिर्यक

16. श्रव्य परिसर में ​ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है?

  • (A) 20Hz से 20,000 Hz
  • (B) 0.5Hz से 5 Hz
  • (C) 1Hz 10 Hz
  • (D) 20,000 Hz से 40,000 Hz

17. ध्वनि की चाल अधिकतम क्या होती है?

  • (A) वायु में
  • (B) निर्वात् में
  • (C) जल में
  • (D) इस्पात में

18. वायु में ध्वनि का वेग कितना होता है?

  • (A) 330 मीटर/सेकंड
  • (B) 220 मीटर/सेकंड
  • (C) 110 मीटर/सेकंड
  • (D) 232 मीटर सेंकड

19. डेसिबल (Decibel) इकाई का प्रयोग किसके लिए किया जाता हैं?

  • (A) प्रकाश की गति
  • (B) ऊष्मा की तीव्रता
  • (C) ध्वनि की तीव्रता
  • (D) रेडियो तरंग की तीव्रता

20. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न करते हैं?

  • (A) अपवर्तन
  • (B) विवर्तन
  • (C) परावर्तन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted