फोटोनिक्स मीनिंग इन हिंदी
September 19, 2020
, updated on September 28, 2020
(A) प्रकाश को उत्पंन करना
(B) प्रकाश निकालना
(C) प्रकाश एक जगह से दूसरी जगह पर भेजना
(D) उपयुक्त सभी
Explanation : फोटोनिक्स मीनिंग इन हिंदी (Photonics Meaning in Hindi) : फोटोनिक्स का जन्म ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स के फ्यूजन से हुआ है। इसमें प्रकाश को उत्पंन करना, उसे निकालना और एक जगह से दूसरी जगह पर भेजना आदि विभिन्न बातों की बारीक जानकारी दी जाती है। जहां 20वीं सदी में इलेक्ट्रॉनिक्स ने मानव सभ्यता को बहुत हद तक बदला है, वहीं अब कहा जाने लगा है कि वर्तमान 21वीं सदी में फोटोनिक्स का जलवा होगा। इसकी वजह यह है कि विभिन्न क्षेत्रों में इसकी उपयोगिता में लगातार वृद्धि हो रही है। तभी तो इसे अभी से फ्यूचर का कॅरियर कहा जा रहा है।
फोटोनिक्स का प्रयोग चिकित्सा के क्षेत्र में भरपूर ढंग से किया जा रहा है। चिकित्सक जहां इसके ज्ञान और तकनीक की मदद से लेजर ट्रीटमेंट करते हैं, तो टेलीकम्युनिकेशन, माइक्रोस्कोपी, एडवांस स्पेक्ट्रोस्कोपी, माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में भी इसका अहम उपयोग सामने आया है। इसके अलावा मेडिसिन एवं बायोटेक्नोलॉजी से लेकर सर्जरी तक कई क्षेत्रों में किया जाता है। ऐसे में इन सभी क्षेत्रों में संभावनाओं का जाल बिछा हुआ है। डिफेंस सेक्टर में भी इससे जुड़े अवसर मिलते हैं। आईटी सेक्टर हो या डिजाइनिंग, या फिर मैन्युफैक्चरिंग, हर जगह फोटोनिक्स को प्राथमिकता रही है। निजी से लेकर सरकारी क्षेत्रों तक, हर जगह ऐसे प्रोफेशनल मौके पाते हैं।
अगर कोई विद्यार्थी में करियर बनाना चाहता हो और फोटोनिक्स में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, उनके लिए हायर सेकंडरी में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स विषय के रूप पढा होना चाहिए। फोटोनिक्स के मास्टर डिग्री कोर्स के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स और मैथमेटिक्स या अप्लाइड फिजिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजएट होना चाहिए। फोटोनिक्स से संबंधित कई तरह के कोर्स भारत के विभिन्न संस्थानों में हैं। एमटेक इन फोटोनिक्स, एमफिल इन फोटोनिक्स और पीएचडी जैसे अध्ययन के बाद इससे संबंधित रिसर्च सेक्टर में खुद के लिए अवसर तलाश सकते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
OP Sharma
I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.