Explanation : pH पैमाने की सीमा 0 से 14 होती है। किसी विलयन की अम्लता अथवा क्षारकता मापने के लिए जिस पैमाने का प्रयोग किया जाता है उसे pH पैमाना कहते हैं।
अम्लीय विलयन के लिए, pH का मान 7 से कम।
क्षारीय विलयन के लिए, pH मान 7 से ज्यादा।
उदासीन विलयन के लिए, pH मान 7 होगा।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में रसायन विज्ञान Chemistry GK से संबंधित ठोस, द्रव, गैस एवं गैस के नियम, रासायनिक संकेत, सूत्र तथा समीकरण, रासायनिक अभिक्रियाएं, रासायनिक गतिकी, तत्वों का अध्ययन, अक्रिय गैस, धातु एवं अधातु के प्रमुख यौगिक, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान तथा विज्ञान की प्रमुख शाखाएं आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
....अगला सवाल पढ़े