पेट्रोल से लगी आग पानी से क्यों नहीं बुझती?

(A) ज्वाला इतनी गरम होती है कि जल उसे ठंडा नहीं कर पाता
(B) जल और पेट्रोल में रासायनिक अभिक्रिया हो जाती है
(C) जल और पेट्रोल एक दूसरे में मिश्रणीय हैं
(D) जल और पेट्रोल एक दूसरे में अमिश्रणीय हैं और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है, अत: जलता रहता है

Question Asked : CTET Exam 2019 (Class I to 5)

Answer : जल और पेट्रोल एक दूसरे में अमिश्रणीय हैं और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है, अत: जलता रहता है

Explanation : जल भारी और पेट्रोल हल्का होता है। ये एक-दूसरे में अमिश्रणीय हैं। यही कारण है कि पेट्रोल ऊपरी परत पर आ जाता है और वह जलता रहता है, इसलिए जब पेट्रोल में आग लगती है तो उसे बुझाने में जल प्रभावकारी भूमिका नहीं निभा पाता। बता दे कि पेट्रोल से लगी आग पर काबू पाने के लिए उस पर कार्बन डाईऑक्साइड गैस का छिड़काव किया जाता है। यह अदाह गैस है तथा एक तरह से आवरण का काम करती है, आग पर इसका छिड़काव करने से यह आग के चारों ओर एक आवरण-सा बना देती है। इससे आग को ऑक्सीजन मिलना बंद हो जाता है और वह आग बुझ जाती है। पेट्रोल से लगी आग पर काबू पाने के लिए उस पर कार्बन डाईऑक्साइड गैस का छिड़काव कर उसे बुझाया जाता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Petrol Se Lagi Aag Pani Se Kyon Nahi Bhujhti