पेरिस्कोप में किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) साधारण शीशा
(B) प्रिज्म
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : साधारण शीशा

Explanation : पेरिस्कोप में साधारण शीशा का प्रयोग किया जाता है। सरलतम प्रकार की परिदर्शी में एक नली में दो समतल दर्पण इस प्रकार लगे होते हैं कि इनकी पावर्तक सतहें एक दूसरे के समांतर लगी रहती है और प्रत्येक दर्पण नली के अक्ष से 45° का कोण बनाता हैं परिदर्शी के द्वारा प्रेक्षक छिपा रहकर भी अपने चारों ओर के वातावरण को देख सकता है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Periscope Me Kiska Prayog Kiya Jata Hai