पहला डाक टिकट भारत में जारी किया गया था?

The first stamp was released in India

(A) 15 अगस्त 1947
(B) 21 नवंबर 1947
(C) 1 अक्टूम्बर 1854
(D) 21 अगस्त 1947

Answer : 21 नवंबर 1947

पहला डाक टिकट भारत में 21 नवंबर 1947 को जारी किया गया था। इस पर भारतीय ध्वज का चित्र लगा हुआ था जिसकी कीमत केवल साढे तीन आना थी। वर्ष 1947 तक डाक टिकट 'आना' में ही रही जबकि रुपए की कीमत 'आना' की जगह बदल कर '100 नए पैसे' में कर दी गई। 15 अगस्त 1947 को नेहरू ने आजादी के बाद, लाल किले से अपने पहले भाषण का समापन, 'जय हिन्द' से किया। डाकघरों को सुचना भेजी गई कि नए डाक टिकट आने तक, डाक टिकट चाहे अंग्रेज राजा जॉर्ज की ही मुखाकृति की उपयोग में आए लेकिन उस पर मुहर 'जय हिन्द' की लगाई जाए। इस तरह 31 दिसम्बर 1947 तक यही मुहर चलती रही। आजाद भारत की पहली डाक टिकट पर भी जय हिन्द लिखा हुआ था।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pehla Daak Ticket Bharat Mein Jari Kiya Gaya Tha