पहला वैशाख 2020 में कब है?

(A) 08 सितंबर
(B) 08 जून
(C) 14 अप्रैल
(D) 01 जनवरी

Answer : 14 अप्रैल

Explanation : पहला वैशाख 2020 में 14 अप्रैल को है। वैसे तो वैशाख का महीना अप्रैल मई में शुरू होता है। विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के कारण इसको वैशाख कहा जाता है। वैशाख फल प्राप्ति का महीना माना जाता है। इस महीने दान करने का अधिक महत्व दिया जाता है। माना जाता है कि दान करने से गरीबी दूर होती है और वैशाख के महीने में पूजा आराधना करने से जीवन की समस्याओं पर से मुक्ति पाई जा सकती है। इस महीने में मुख्य रूप से भगवान विष्णु, परशुराम और देवी की उपासना की जाती है। आपको बता दे कि साल में केवल एक बार श्री बांके बिहारी जी के चरण दर्शन भी इसी महीने में होते हैं।
Tags : कब है
Related Questions
Web Title : Pehla Baisakh Kab Hai