पेड़ों की आयु कैसे ज्ञात करते है?

(A) शाखाओं की संख्या गिनकर
(B) पेड़ की ऊंचाई मापकर
(C) तने का व्यास मापकर
(D) तने में वलयों की संख्या गिनकर

Answer : तने में वलयों की संख्या गिनक

Explanation : बंसत के मौसम में बनने वाली काष्ठ को बसंत दारू अथवा अग्रदारू कहते है। सर्दियों में कैंबियम कुछ कम सक्रिय होता है और संकरी वाहिकाएं बनाता है। इस काष्ठ को शरह दारू अथवा पश्च दारू कहते हैं। दो प्रकार के काष्ठ एकांतर संकेंद्र वलय के रूप में होता हैं जिन्हें वार्षिक वलय कहते हैं। आप इन वार्षिक वलयों को गिन कर वृक्ष की आयु का अनुमान लगा सकते हैं।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pedon Ki Aayu Kaise Gyaat Karte Hai