Explanation : पार्वती (Parvati) का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में उमा, कात्यायनी, गौरी, शिवा, भवानी, दुर्गा, गिरिजा, गिरिराजकुमारी, सती, अंबिका, शैलसुता, ईश्वरी, रुद्राणी, आर्या, अभया, सर्वमड़्गला, हैमवती, शर्वाणी, अपर्णा, मृडानी, चण्डिका, काली, मैनसुता, दाक्षायणी, दाक्षी आदि हैं। पर्यायवाची अथवा समानार्थक शब्द उन शब्दों को कहते है जिनके अर्थों में समानता होती है। इन शब्दों के अर्थों में समानता होने पर भी ये एक दूसरे का स्थान नहीं ले सकते क्योंकि कहीं पर किसी शब्द का अर्थ उपयुक्त लगता है, तो कहीं पर किसी दूसरे शब्द का। प्रत्येक शब्द का प्रयोग विषय और संदर्भ को ध्यान में रखकर ही किया जाता है। संस्कृत के पर्यायवाची शब्द TET, UPPSC, PGT/GIC आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है और पूछे गये प्रश्न आगामी परीक्षाओं में दोहराये भी जाते रहे है।
....अगला सवाल पढ़े