पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना को किसने परिभाषित किया था?

(A) आर्थर ट्रांसले
(B) एवलिन हचिंसन
(C) रेमंड लिंडेमैन
(D) चार्ल्स एल्टन

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : आर्थर ट्रांसले

Explanation : पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना को आर्थर ट्रांसले ने परिभाषित किया था। लंदन में जन्में 15 अगस्त, 1871 को आर्थर ट्रांसले ने परिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना को परिभाषित किया था जो कि बॉटनी के प्रोफेसर रहते हुए 937 में रिटायर हुए। उन्होंने नई पैथोलोजिस्ट 1902-1931 में लिखा था।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Paristhitiki Tantra Ki Sankalpana Ko Kisne Paribhasit Kiya Tha