पापमोचनी एकादशी व्रत 2020 में कब है?

(A) 09 मार्च
(B) 05 मार्च
(C) 20 मार्च
(D) 13 सितंबर

Answer : 20 मार्च 2020

Explanation : पापमोचनी एकादशी व्रत वर्ष 2020 में 20 मार्च को है। हिन्दू धर्म के अनुसार संसार में उत्पन्न होने वाला कोई भी ऐसा मनुष्य नहीं है जिससे जाने अनजाने पाप नहीं हुआ हो। पाप एक प्रकार की ग़लती है जिसके लिए हमें दंड भोगना होता है। ईश्वरीय विधान के अनुसार पाप के दंड से बचा जा सकता हैं अगर पापमोचिनी एकादशी का व्रत रखें।

पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। यह व्रत कठिन व्रत होता है। क्योंकि यह दो दिन किया जाता है। इस व्रत में व्रत करने वाला व्यक्ति दशमी तिथि को सात्विक भोजन करके हरि भजन में मन लग जाता है। इस व्रत को करते समय भोग विलास के बारे में सोचना नहीं चाहिए। अगले दिन यानी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए। व्रत करने के बाद विष्णु पूजा करनी चाहिए। इस पूजा में भगवान विष्णु की मूर्ति के पास बैठकर भगवद गीता का पाठ करें। द्वादशी के दिन भगवान की पूजा करें और ब्राह्मणों को भोज कराएं। इसके बाद आपका व्रत पूर्ण होगा।
Tags : कब है
Related Questions
Web Title : Papmochani Ekadashi Vrat Kab Hai