पक्षियों और कीटों के पंख कैसे होते हैं?

(A) पोषक
(B) समजात
(C) अयुक्तिसंगत
(D) समवृत्ति

Question Asked : UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा, 26-04-2015

Answer : समवृत्ति

Explanation : पक्षियों और कीटों के पंख समवृत्ति से होते हैं। पक्षियों और कीटों के पंख संरचनात्मक दृष्टि से समरूप (समवृत्ति) होते हैं। दोनों प्रकार के जीवों में इसका प्रयोग उड़ने के लिए किया जाता है। लेकिन अपने विकास के आरंभिक चरण में उनके पैतृक उद्भव में कोई समानता नहीं है। वे समान कार्यप्रणाली प्रदर्शित करते हैं लेकिन एक समा संरचनात्मक संबंधों का प्रदर्शन नहीं करते।
सामान्य विज्ञान GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pakshiyon Aur Keeton Ke Pankh Kaise Hote Hain