पाकिस्तान में गधों की संख्या कितनी है?

(A) 10 लाख
(B) 25 लाख
(C) 50 लाख
(D) 1 करोड़

donkey

Answer : 50 लाख

Explanation : पाकिस्तान में गधों की संख्या 50 लाख है। पाकिस्तान में गधों की संख्या में भारी इजाफा होने से यह विश्व का दूसरा देश बन गया है, जबकि गधों गधों की संख्या विश्व में सबसे ज्यादा चीन में है। इनकी बढ़ती तादात को देखते हुए पाकिस्‍तान में गधों के लिए अस्‍पताल भी बनाया गया है। बता दें कि पाकिस्तान में लोगों के कामई का जरिया भी गधे हैं। इससे वहां के लोग दिनभर में 400 से 800 तक की कमाई कर रहे हैं। पाकिस्‍तान की मीडिया के मुताबिक गधों के व्‍यापार में लगे लोगों को इससे काफी फायदा हो रहा है। इतना ही नहीं पूरे देश में गधों की कीमत में भी काफी तेजी से इजाफा हुआ है। गधों की नस्ल के हिसाब से यहां उनकी कीमत भी आसमान पर होती है।

पाकिस्तान में गधों की कीमत 35 हजार से 50 हजार तक होती है। पाकिस्‍तान इकनॉमिक सर्वे 2017-18 की रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र किया गया था कि देश में गधों की संख्‍या एक लाख से 5.3 मिलियन है। गधों की संख्‍या के हिसाब से दुनिया में पहले नंबर पर चीन दूसरे पर पाकिस्तान और तीसरे पर इथोपिया आता है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी पाकिस्तान
Related Questions
Web Title : Pakistan Me Gadho Ki Sankhya Kitni Hai