पहला पी सी महालनोबिस पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

(A) नितिन मेनन
(B) सी रंगराजन
(C) रंजन मद्गले
(D) विमल जालान

Answer : सी रंगराजन

Explanation : पहला पी सी महालनोबिस पुरस्कार सी रंगराजन को प्रदान किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रंगराजन को अधिकारिक सांख्यिकी में लाइफटाइम अचीवमेंट के पहले प्रो. पी. सी. महालनोबिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें राष्ट्रीय आय के आकलन से संबंधित मुद्दों का समाधान प्रदान करने के लिए दिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है। पी सी महालनोबिस पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 2020 में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा की गई है। चूंकि इस पुरस्कार की स्थापना इसी वर्ष हुई है आगे भी प्रतिवर्ष सांख्यिकी के विकास और संवर्धन के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा किए उत्कृष्ट और सराहनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता रहेगा।

बता दे कि प्रशांत चंद्र महालनोबिस (Prasanta Chandra Mahalanobis) यानि पीसी महालनोबिस कलकत्ता में जन्मे एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद थे। राष्ट्रीय आय के अनुमान के लिए पीसी महालनोबिस की अध्यक्षता में ‘राष्ट्रीय आय समिति’ का गठन किया गया। उन्होंने द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मसौदा तैयार किया था। उनके जन्मदिन को ‘सांख्यिकी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
Tags : पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pahla Pc Mahalanobis Puraskar Kise Pradan Kiya Gaya Hai