पहला ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाला भारतीय कौन है?

(A) सत्यजीत रे
(B) शशि कपूर
(C) भानु अथैया
(D) नरगिस दत्त

oscar

Answer : भानु अथैया (Bhanu Athaiya)

Explanation : ऑस्कर पुरस्कार विजेता प्रथम भारतीय भानु अथैया है। जिन्हें वर्ष 1983 में 'गाँधी' फिल्म में बेस्ट कॉस्टयूम डिजाईनर के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला था। हालांकि, वर्ष 2012 में उन्होंने ये सम्मान वापस भी कर दिया। भानु अथैया एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर है, जिन्होंने 100 से अधिक फिल्मो के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किये है। भानू अथैया का जन्म 28 अप्रैल 1929 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था। उन्होंने साल 1956 में फिल्म सीआइडी से अपने करियर की शुरुआत की थी।

भानू ने अपने शानदार करियर के दौरान गुरु दत्त, राज कपूर, यश चोपड़ा और आशुतोष गोवा‍र‍ीकर के साथ काम किया। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड के भी नामचीन निर्देशकों के साथ काम किया। वर्ष 2010 में उन्होंने आर्ट ऑफ कॉस्ट्यूम डिजाइन के नाम से एक बुक भी लिखी। बुक को हार्पर कोलिंन्स ने प्रकाशित किया। साल 2013 में उन्होंने किताब कि एक कॉपी दलाईलामा को भी दी।

बता दें कि अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म ने ऑस्कर नहीं जीता है। आशुतोष गोवारिकर द्वार निर्देषित लगान (2001) को टॉप 5 में जगह मिली थी। इसके अलावा मदर इंडिया और सलाम बॉम्बे भी ऑस्टर की टॉप 5 लिस्ट में शामिल हो चुकी है। पिछली बार रीमा दास की विलेज रॉकस्टार को ऑस्कर्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया था।
Tags : पुरस्कार और सम्मान फिल्म प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pahla Oscar Puraskar Jitne Wale Bhartiya