पहला नेपाल-भारत थिंक टैंक शिखर सम्मेलन कहां हुआ?

(A) नई दिल्ली
(B) काठमांडू
(C) ढाका
(D) इस्लामाबाद

nepal

Answer : काठमांडू

पहला नेपाल-भारत थिंक टैंक शिखर सम्मेलन काठमांडू में हुआ। 31 जुलाई 2018 को सम्मेलन का आयोजन एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमेसी एंड इंटरनेशनल अफेयर्स (एआइडीए) और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम लाइब्रेरी की संयुक्त मेजबानी में हुआ। इसका उद्घाटन नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (सीपीएन) के सह-अध्यक्ष प्रचंड ने किया था।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय नेपाल भारत सम्मेलन
Related Questions
Web Title : Pahla Nepal Bharat Think Taink Shikhar Sammelan Kaha Hua