ओजोन परत मुख्यतः जहाँ अवस्थित रहती है, वह है

(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) आयनोस्फीयर

Question Asked : UPPSC 2008

Answer : स्ट्रेटोस्फीयर

ओजोन परत मुख्यतः स्ट्रेटोस्फीयर में अवस्थित रहती है। पृथ्वी की सतह से सबसे निकट हमारी पहली वायुमंडलीय परत (क्षोभमंडल) है, जिसमें पृथ्वी पर होने वाली सभी मौसमी ​क्रियाएं और मौसम परिवर्तन होते हैं। इस परत के ठीक ऊपर समताप म.डल है, जिसके बीचो-बीच ओजोन गैस की एक परत मौजूद रहती है, जो काफी विचलन वाली तथा रासायनिक रूप से ​सक्रिय गैस है। यह गैस सूर्य से आने वाली घातक पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी तक पहुंचने से रोकती है।
Tags : ओजोन परत भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ozone Parat Mukhy To Jahan Avagat Rahta Hai Wah Hai