ओजोन परत कहाँ पाई जाती है?

(A) क्षोभमण्डल में
(B) समतापमण्डल में
(C) क्षोभसीमा में
(D) प्रकाशमण्डल में

asked-questions
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

Answer : समतापमण्डल में

ओजोन परत समतापमण्डल (स्ट्रेटोस्फीयर) में पाई जाती है। धरातल से 32 किमी से 62 किमी के मध्य ओजोन मण्डल है। इस मण्डल मे ओजोन गैस की एक परत पाई जाती है, तो सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है। इसलिए इसे पृथ्वी का सुरक्षा कवच कहते हैं। ओजोन परत को नष्ट करने वाली गैस सीएफसी है। यह एयर कण्डीशनर, रेफ्रीजरेटर आदि से निकलती है। ओजोन परत की मोटाई नापने में डाबसन इकाई का प्रयोग किया जाता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ozone Parat Kahan Pai Jati Hai