Our Only Home: A Climate Appeal to the World पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) प्रमोद भसीन
(B) सोमा मोंडिल
(C) दलाई लामा
(D) ब्रेट ली

Answer : दलाई लामा

Explanation : Our Only Home: A Climate Appeal to the World पुस्तक के लेखक दलाई लामा है। इसके सहयोगी लेखक जर्मन पर्यावरण पत्रकार फ्रांज ऑल्ट है। यह दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई पुस्तक है। इस पुस्तक में दलाई लामा ने राजनीतिक निर्णय लेने वालों से जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर गतिरोध और बिना जानकारी से लड़ने और एक अलग एवं जलवायु के अनुकूल दुनिया और युवा पीढ़ी के लिए अपने भविष्य को फिर से हासिल करने के अधिकार पर जोर देने की अपील की है।

14वें दलाई लामा का जन्म 6 जुलाई 1935 को हुआ था। वह तिब्बतियों की परेशानियों को बचपन से ही समझने लगे औऱ इसके लिए वे चीन के खिलाफ आवाज उठाने लगे। 23 वर्ष की उम्र में दलाई लामा ने तिब्बत छोड़कर भारत में शरण ली थी। दलाई लामा को मुख्य रूप से शिक्षक के तौर पर देखा जाता है क्योंकि लामा का मतलब गुरु होता है। दलाई लामा अपने लोगों को सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
Tags : पुस्तक और लेखक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Our Only Home A Climate Appeal To The World Pustak Ke Lekhak Kaun Hai