ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित की गई पहली हिंदी फिल्म कौन सी थी?

(A) सलाम बॉम्बे
(B) मदर इंडिया
(C) गाइड
(D) कोई नहीं है

oscar

Answer : मदर इंडिया

Explanation : ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित की गई पहली हिंदी फिल्म मदर इंडिया थी। महबूब खान निर्मित इस फिल्म को ऑस्कर के सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म (बेस्ट फॉरेन लेंग्वेज फिल्म) में साल 1958 में नामांकन मिला। मदर इंडिया के पुरस्कार जीतने के काफी आसार थे, लेकिन सफल नहीं हो सकी। मदर इंडिया 14 फरवरी, 1957 को रिलीज़ हुई थी। इसका निर्देशन महबूब ख़ान ने किया है और इसमें नरगिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद 1961 में इस्माइल मर्चेंट की फिल्म द क्रिएशन ऑफ वुमन को बेस्ट शॉर्ट सब्जेक्ट (लाइव एक्शन) की श्रेणी में चुना गया। लेकिन यह फिल्म भी ऑस्कर पाने में असफल रही। भारत को पहला ऑस्कर भानु अथैय्या ने दिलाया। साल 1983 में उन्हें फिल्म गांधी के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन श्रेणी में ऑस्कर दिया गया। इसी के साथ भानु ऐसी पहली भारतीय बनीं, जिन्होंने ऑस्कर जीता।
Tags : ऑस्कर पुरस्कार और सम्मान फिल्म प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Oskar Puraskar Ke Liye Namankit Ki Gayi Pehli Hindi Film Kaun Si Thi