ऑस्कर पुरस्कार विजेता एक बॉलीवुड अभिनेता कौन है?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) सलमान खान
(C) राज कपूर
(C) अभी तक कोई विजेता नहीं हुआ

oscar

Answer : अभी तक कोई विजेता नहीं हुआ

Explanation : ऑस्कर पुरस्कार विजेता एक बॉलीवुड अभिनेता कौन है? तो इसका सही जवाब यह है कि अभी तक किसी भी बॉलीवुड अभिनेता को ऑस्कर पुरस्कार नहीं मिला है। बॉलीवुड की कई फ़िल्में और अभिनेता ऑस्कर के लिए नामांकित हुए लेकिन दुर्भाग्यवश वो ऑस्कर नहीं जीत पाए। लेकिन यह वो 5 ऑस्कर पुरस्कार हैं जो भारत आये।

भानु अथैया – भानु अथैया वो पहली भारतीय हैं जो ऑस्कर पुरस्कार भारत में लाने को कामयाब हुई। मशहूर कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर भानु अथैया को 1983 में फिल्म “गाँधी” में बेस्ट कॉस्टयूम डिजाईनर के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया। आपको बता दें की भानु अथैया 100 से भी ज्यादा फिल्मो के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन कर चुकी हैं।

सत्यजीत रे – मशहूर बंगाली फ़िल्म निर्देशक सत्यजीत रे ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया। इन्हें 1992 में देश के सबसे बड़े पुरस्कार भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। सत्यजीत रे को सिनेमा में ख़ास योगदान के लिए 1992 में ऑस्कर लाइफ टाइम अचीवमेंट आवार्ड दिया गया था। उस समय वो काफी बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे लेकिन इन्होने उस स्थिति में भी अस्पताल से लाइव भाषण दिया था।

ए. आर. रहमान – ए.आर. रहमान ने पूरी दुनिया में अपने संगीत का लोहा मनवाया है। 2009 में आई फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर में ए. आर. रहमान का ही संगीत था और इस फिल्म में अपने जबरदस्त संगीत के दम पर इन्होने दो ऑस्कर पुरस्कार जीते एक इन्हें “जय हो” गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का और सर्वश्रेष्ठ संगीत का ऑस्कर पुरस्कार मिला।

गुलज़ार – गुलज़ार एक प्रसिद्ध शायर, फ़िल्म निर्देशक, संगीतकार और लेखक है। अपनी इसी बेहतरीन कला के दम पर इन्होने फिल्म “स्लम डॉग मिलिनियर” के गाने “जय हो” के लिखे लिरिक्स के लिए बेस्ट ओरिजिनल सोंग (लिरिक्स) ऑस्कर पुरस्कार जीता।

रेसुल पुकुट्टी – साउंड डिज़ाइनर रेसुल पुकुट्टी को भी फिल्म “स्लम डॉग मिलिनियर” के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है। रेसुल पुकुट्टी को “जय हो’ गाने की साउंड मिक्सिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।
Tags : पुरस्कार और सम्मान फिल्म प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Oscar Puraskar Vijeta Ek Bollywood Abhineta Kaun Hai