ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा क्यों गर्म होते हैं?

(A) ताप के अच्छे शोषक होते हैं
(B) ताप के अच्छे रोधक होते हैं
(C) ताप के अच्छे वितरक होते हैं
(D) ताप के अच्छे संग्राहक होते हैं

Question Asked : RRB Kolkata, Bhubaneshwar (Traffic Apprentice) 2002

Answer : ताप के अच्छे रोधक होते हैं

Explanation : ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा ताप के अच्छे रोधक गर्म होते हैं। ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म होते हैं क्योंकि वे ताप के अच्छे रोधक होते हैं। ऊनी कपड़ों के वायुगति में वायु भरी रहती है जो ताप का कुचालक होती है अत: कपड़े बाहर की ठंडक भीतर नहीं आने देते तथा शरीर की गर्मी को बाहर नहीं निकलने देते और इस प्रकार ऊनी कपड़े हमें गरम रखते हैं।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ooni Kapde Suti Vastro Ki Apeksha Kyon Garm Hote Hain