(A) विधियों और कार्यपालिका के आदेशों की सांविधानियका के विषय में प्राख्यापन करने का न्यायपालिका का अधिकार
(B) विधानमंडलों द्वारा निर्मित विधियों के प्रज्ञान के प्रश्नगत करने का न्यायपालिका का अधिकार
(C) न्यायपालिका का सभी विधायी अधिनियमनों के राष्ट्रपति द्वारा उन पर सहमति प्रदान किए जाने के पूर्व पुनरीक्षण का अधिकार
(D) न्यायपालिका का समान या भिन्न वादों में पूर्व में दिए गए स्वयं के निर्णयों के पुनरीक्षण का अधिकार