नॉर्मन बोरलॉग किस देश के थे?

SSC Multitasking Exam 2013

(A) आॅस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंण्ड
(C) यू.एस.ए. .
(D) मेक्सिको

think

Answer : यू.एस.ए. (United States of America)

नॉर्मन बोरलॉग यूएसए देश के थे। 1960 के दशक में कृषि क्षेत्र की काया पलट कर देने वाले वैज्ञानिक नॉर्मन बोरलॉग को कृषि क्षेत्र में असाधारण क्रांति के लिए 1970 का नोबेल शांति पुरस्कार भी मिला था। उन्होंने खेती-बाड़ी में अभूतपूर्व बदलाव किए जिसे दुनिया भर में हरित क्रांति के नाम से जाना जाता है। गेहूँ की नई क़िस्मों पर उनके क्रांतिकारी शोध ने ख़ासतौर से विकासशील देशों में खेती-बाड़ी का नक्शा ही बदलकर रखा दिया। उनका 13 सितंबर 2009 को निधन हो गया।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Norman Borlaug Kis Desh Ke The