‘नूर मोहम्मद’ राजपूताने के किस राज्य का प्रमुख चित्रकार था?

(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) बूँदी
(D) कोटा

Answer : कोटा

Explanation : ‘नूर मोहम्मद’ राजपूताने के कोटा राज्य का प्रमुख चित्रकार था। राजस्थानी चित्रकला की एक प्रभावी शैली का जन्म बीकानेर [मरुप्रदेश] राजस्थान के उत्तर-पश्चिम में स्थित है। सुदूर मरुप्रदेश में राठौरवंशी राव जोधा के छठे पुत्र बीका द्वारा सन् 1488 में बीकानेर की स्थापना की गई। बीकानेर 29 12' और 30 12' उत्तरी अक्षंश तथा 72 12' व 75 41' पूर्वी देशांतर पर स्थित है। बीकानेर राज्य के उत्तर में वहाबलपुर (पाकिस्तान), दक्षिण-पश्चिम में जैसलमेर, दक्षिण में जोधपुर, दक्षिण-पूर्व में लोहारु व हिसार जिला एवं उत्तर पूर्व में फिरोजपुर जिले से घिरी हुई थी। गजनेर व कोलायत यहाँ की प्रसिद्ध झीलें हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Noor Mohammad Rajputane Ke Kis Rajya Ka Pramukh Chitrakar Tha