निर्माणात्मक मूल्यांकन की क्षमता में सुधार के लिए कौन-सा शोध उचित होगा?

(A) मौलिक शोध
(B) व्यवहृत शोध
(C) क्रियात्मक शोध
(D) नृजातीय शोध

Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

Answer : क्रियात्मक शोध

Explanation : निर्माणात्मक मूल्यांकन की क्षमता में सुधार के लिए क्रियात्मक शोध उचित होगा। क्रियात्मक शोध एक ऐसी विधि है, जो वर्तमान शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं का वैज्ञानिक ढंग से अध्ययन करती है। इसमें विद्यालय की कार्यप्रणाली में वांछित सुधार करने, छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय की क्रियाओं का प्रभावकारी आयोजन एवं छात्रों की उपलब्धि स्तर में सुधार करने और उसे बढ़ाने आदि को विशेष महत्व दिया जाता है। एसएम कोरे के अनुसार-"क्रियात्मक अनुसंधान वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा व्यावहारिक कार्यकर्ता वैज्ञानिक ढंग से अपनी समस्याओं का अध्ययन अपने निर्णय और क्रेयाओं में निर्देशन, सुधार और मूल्यांकन करते हैं।" अतः निर्माणात्मक मूल्यांकन की क्षमता में सुधार के लिए क्रियात्मक शोध यथोचित होगा।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nirmanatmak Mulyankan Ki Kshamata Mein Sudhar Ke Liye Kaun Sa Shodh Uchit Hoga