निर्जला एकादशी 2023 में 31 मई दिन बुधवार को पड़ रही है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं। हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत रखने से सालभर की सभी एकादशियों का फल प्राप्त हो जाता है। इस दिन बिना कुछ खाए और बिना पानी पिये व्रत धारण करना होता है, इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहते हैं। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि कोई भी व्यक्ति मात्र निर्जला एकादशी का व्रत करने से साल भर की पच्चीस एकादशी का फल पा सकता है। यहां तक कि अन्य एकादशी के व्रत भंग होने के दोष भी निर्जला एकादशी के व्रत से दूर हो जाते हैं। कुछ व्रती इस दिन एक भक्त व्रत भी रखते हैं यानि सांय दानदर्शन के बाद फलाहार और दूध का सेवन करते हैं।
निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। निर्जला एकादशी का व्रत करने से मनुष्य इस लोक में सुख और यश की प्राप्ति करता है एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है। ऋषि वेदव्यास ने भीम को इस व्रत का महात्मय बताते हुए कहा था कि यदि तुम सभी एकादशी के व्रत नहीं कर सकते तो ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी का व्रत करो, इससे तुम्हें सभी एकादशियों का फल प्राप्त हो जाएगा। तब भीम भी इस व्रत को करने के लिए सहमत हो गए। इसीलिए इस एकादशी को भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है। निर्जला एकादशी के दान इस एकादशी का व्रत करके यथा सामर्थ्य अन्न, जल, वस्त्र, आसन, जूता, छतरी, कूलर, पंखा, पंखी तथा फल आदि का दान करना चाहिए. इस दिन विधिपूर्वक जल कलश का दान करने वालों को वर्ष भर की एकादशियों का फल प्राप्त होता है। इस एकादशी का व्रत करने से अन्य 23 एकादशियों पर अन्न खाने का दोष छूट जाएगा तथा सम्पूर्ण एकादशियों के पुण्य का लाभ भी मिलेगा. इस प्रकार जो इस पवित्र एकादशी का व्रत करता है, वह समस्त पापों से मुक्त होकर अविनाशी पद प्राप्त करता है। भक्ति भाव से कथा श्रवण करते हुए भगवान का कीर्तन करना चाहिए।
निर्जला एकादशी कब है?
निर्जला एकादशी 2023 : 31 मई 2023, बुधवार
निर्जला एकादशी 2024 : 18 जून 2024, मंगलवार
निर्जला एकादशी 2025 : 6 जून 2025, शुक्रवार
निर्जला एकादशी 2026 : 25 जून 2026, गुरुवार
निर्जला एकादशी 2027 : 14 जून 2027, सोमवार
निर्जला एकादशी 2028 : 3 जून 2028, शनिवार
निर्जला एकादशी 2029 : 22 जून 2029, शुक्रवार
निर्जला एकादशी 2030 : 12 जून 2030, बुधवार
निर्जला एकादशी 2031 : 1 जून 2031, रविवार
निर्जला एकादशी 2032 : 19 जून 2032, शनिवार
....अगला सवाल पढ़े